कोविड जांच हेतु टेस्टिंग किट का शत प्रतिशत उपयोग जरुरी-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Giridih district deputy commissioner Rahul kumar sinha)  की अध्यक्षता में एक जून को समाहरणालय सभागार में कोरोना महामारी से निबटने को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
बैठक में उपायुक्त सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले में “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” की शुरूआत जल्द ही की जाएगी। कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिले में टीकाकरण कार्य को गति प्रदान करने हेतु लगातार विभिन्न प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की भी व्यवस्था जल्द ही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले योग्य लाभार्थियों का भी कोरोना से बचाव हेतु सुगमतापूर्वक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” का संचालन किया जाएगा। मोबाइल टीकाकरण वाहन पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर आम नागरिकों का कोविड-19 का टीकाकरण का कार्य करेगी। जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण हेतु चलंत टीकाकरण वाहन लाभुकों तक पहुंचेगा। साथ ही वहां के लोगों को टीकाकरण के पश्चात कोरोना से बचाव से संबंधित जानकारी एवं दूसरा डोज कब लेना है इसको लेकर भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आमजनों को कोरोना टीका के सम्बंध में जागरूक किया जाएगा।

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *