एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 30 मई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों और राज्यवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” के नाम से हिंदी का पहला समाचार पत्र निकाला था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता शुरू से ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती आ रही है। आने वाले दिनों में भी हिंदी पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनी रहे और यह नित्य नए आयाम स्थापित करे, यही कामना है।
488 total views, 1 views today