विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मजदूर संगठन सीटू (Situ) ने 30 मई को गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल स्थित युनियन कार्यालय परिसर में अपना 51वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया।
इस अवसर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राम चंद्र ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में कॉ ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 51 वर्ष पूर्व 30 मई 1970 को मजदूरों को एकजुट कर संघर्ष तेज करने और पूंजीवादी व्यवस्था को ध्वस्त कर मानवीय समाज की स्थापना करने के उद्देश्य से सीटू की स्थापना की गई थी। स्थापना के बाद सीटू के पहल पर सभी यूनियनों को एक मंच में लाकर मजदूरों की व्यापक एकता के आधार पर शोषक एवं शासक वर्गों के खिलाफ संघर्ष आगे बढ़ाने की परंपरा शुरू हुई और कई प्रेरणादायी हड़ताल से पूंजीपतियों और उनकी सरकारों के हमलो का मुकाबला किया गया।
कॉ ठाकुर ने कहा की वैश्विक महामारी में लॉक डाउन की वजह से जहां लोगों की मौतें हो रही है। उसे केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल को अवसर के रूप में बदल कर लगातार मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रही है। सरकारी संपत्तियों को तेजी से पूंजीपतियों के हाथों में देने का कार्य कर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आईडीबीआई को बेचने के निर्णय पर मुहर लगाया गया है। मौके पर सीटू के जिला सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास, राकेश कुमार, शंकर प्रजापति, गौतम पासवान, मुकेश रवानी, मनोज रवानी, बंगाली पासवान, शंकर यादव, केशु कुमार, कृष्णा हासदा, आनंद प्रजापति आदि उपस्थित थे।
232 total views, 2 views today