एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभूतिपुर में बीते दिनों हुए गैंगरेप कांड में पुलिस की भूमिका से नाराज महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने 29 मई को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड में महिला के शरीर के सभी कपड़े का अलग मिलना, पूर्ण रूपेण नग्न पोल में बांधा हुआ मिलना, फिर महिला के अंदरुनी अंग पर नोंचने एवं चोट के निशान, पीड़िता, परिजन एवं ग्रामीणों के बयान आदि में गैंगरेप किये जाने की मीडिया रिपोर्ट के बाद किस दबाव में पीड़िता से बयान बदलवाने की कोशिश की जा रही है?
इसकी जांच स्वयं जिला के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो से करने, तत्काल घटना का उद्भेदन करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग ऐपवा नेत्री ने की है। ऐपवा नेत्री ने कड़े लिहजे में कहा कि लॉकडाउन ब्लातकार, यौन उत्पीड़न, यौन अत्याचार की घटना को छुपाने के लिए नहीं लगाया गया है। अगर साजिश के तहत मामले को दबाने की पुलिस कोशिश करेगी तो पुलिस के खिलाफ जिला से लेकर पूरे राज्य में आवाज बुलंद किया जाएगा। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए महिला नेत्री सिंह ने कहा कि ऐपवा द्वारा बीते 28 मई को पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को ईमेल समेत वाट्सएप के माध्यम से स्मार-पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
283 total views, 2 views today