लोक अदालत में नहीं आया एक भी आवेदन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट (Tenu ghat) व्यवहार न्यायालय में 29 मई को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में एक भी आवेदन नहीं आने के कारण रीजल्ट शिफर रहा।
जानकारी के अनुसार आयोजित लोक अदालत के सफल संचालन के लिए 3 बेंच का गठन किया गया था। कोरोना संक्रमण के कारण एवं तेनुघाट अधिवक्ता संघ के द्वारा लिए गए निर्णय कि वे न्यायिक कार्यो से वो खुद को दूर रखे हुए हैं। इस कारण एक भी आवेदन नहीं आया। जिस कारण एक भी मामला का निष्पादन नहीं हुआ। लोक अदालत में जिला जज (District Judge) द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, मुंसिफ शरत निशिकांत कुजूर, एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू मौजूद थे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी।

 240 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *