विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। संवेदक द्वारा मजदूरों के बकाया भुगतान नहीं किए जाने के कारण गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में अनाज गोदाम से अनाज उठाव में देरी हो रही है। संवेदक इस मामले में तालमटोल करने में लगा है वहीं विभागीय अधिकारी लापरवाह।
जानकारी के अनुसार गोमियां अनाज गोदाम में दैनिक मजदूरी में कार्यरत मजदूरों को करीब 1 महीने से बकाए मजदूरी का भुगतान संवेदक जसीम उद्दीन अंसारी (Jasim Uddin Ansari) द्वारा नहीं किया गया है। जिससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वैश्विक महामारी में यहां के मजदूर दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में डीलर द्वारा जो अनाज सभी पंचायत में भेजने का काम करता है अभी तक उसके द्वारा मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया। मजदूरी भुगतान नहीं करने की वजह से अभी तक माल गोदाम से मात्र 30 परसेंट ही अनाज का उठाव किया गया है। बाकी माल ज्यों का त्यों गोदाम में पड़ा है। जिससे इस बारिश में अनाज सड़ने की भी आशंका है।
इस तरह से गोदाम में माल पड़े रहने के कारण जो डीलर अनाज वितरित करते हैं उनमें भी खासा रोष व्याप्त है। अभी तक मई महीने का राशन कार्ड धारियों को नहीं मिल पाया है। इस संबंध में सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड में अनाज ढुलाई के लिए नौ गाड़ी चाहिए, लेकिन सप्लायर द्वारा मात्र चार गाड़ी उपलब्ध कराई गई है। इस कारण अनाज वितरण में देरी हो रही है। जिससे कार्डधारियों के बीच सही समय पर अनाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
235 total views, 2 views today