ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप, संवेदक ने जल्द मार्ग मरम्मति का दिया आश्वासन
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकार)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में बोकारो जिला को हजारीबाग जिला से जोड़ने वाली नवनिर्मित पुल मार्ग भारी बारिश के कारण बीते 27 मई को क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय उप मुखिया व् ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप लगाया है, जबकि संवेदक ने जल्द मरम्मति का भरोसा दिया है।
जानकारी के अनुसार आइएल थाना (IEL Police station) एवं कर्माटांड़ के बीच लगभग दो करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पुल मार्ग लगातार तीन दिन की बारिश में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के दोनों ओर काली करण की रोड एवं गार्डवाल बुरी तरह से धंस चुकी है। जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। यह मुख्य मार्ग बोकारो एवं हजारीबाग जिला को जोड़ती है। जिसमें रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।
इस संबंध में स्थानीय उप मुखिया राजेश कुमार साव ने कहा कि लगातार तीन दिनों की बारिश में पुल के दोनों ओर लगा गार्डवाल एवं सड़क धंस चुकी है, जो काम की अनियमितता को दर्शाता है। पूरी बरसात अभी बाकी है। उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जब इसका निर्माण कार्य हो रहा था, उस समय संबंधित विभाग के जेई को इसकी सूचना दी गई थी। मगर जेई एवं संवेदक द्वारा जैसे तैसे काम करके निकल जाने का काम किया गया। परिणाम सामने है। निर्माण कार्य पूरा हुए मात्र डेढ़ महीना हो रहा है और अभी से यह हाल है, आगे क्या होगा। इस संबंध में संवेदक सूरज लाल सिंह एवं राकेश कुमार से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि चक्रवात बारिश में मिट्टी बैठ गई है। इस कारण रोड और गार्डवाल धंस गई। जल्द ही इसकी मरम्मति कर ली जाएगी।
292 total views, 2 views today