प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। चक्रवातीय तूफान ‘यास’ को लेकर धनबाद जिला हाई अलर्ट मोड़ (Dhanbad district high alert mod) में दिखने लगा है। वहीं बीसीसीएल (BCCL) प्रबंधन भी स्थिति से निबटने को लेकर हाई अलर्ट पर है। इस दौरान अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे रहिवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्टिंग की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए 26 मई को धनबाद के एसडीएम सुरेन्द्र कुमार को स्वयं कमान संभालनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर पासवान पट्टी 7 नंबर के रहने वाले पांच गरिब परिवारों की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया। इस दौरान धनबाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार बस्ताकोला एरिया के जीएम व पीओ ने मिलकर सर्वे करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की। बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार चक्रवातीय तूफान यास से किसी को भी जान माल की क्षति ना हो इसको देखते हुए सभी अग्नि प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्टिंग के लिए नोटिस पहले ही दे दिया गया है। अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बीसीसीएल अधिकारी द्वारा टीम गठित कर जायजा भी लिया गया है। एसडीएम सुरेन्द्र कुमार के अनुसार चक्रवातीय तूफान याास के मद्देनजर सभी भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर बसाया जा रहा है।
283 total views, 2 views today