दो दिनों तक मौसम को देखते हुए सतर्क व सावधान रहने की जरूरत-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) की अध्यक्षता में 26 मई को चक्रवातीय तुफान यास को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली क्षति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बिंदुबार सभी प्रखंडो में की गई तैयारियों व यास तुफान से होने वाली क्षति के त्वरित समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों (विद्युत, पेयजल, पथ प्रमंडल, दूरसंचार) को निर्देशित किया कि चक्रवातीय तुफान के कारण काफी तेज आंधी, वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए टीम भावना के साथ जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने व्यवहार में विनम्रता के साथ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जो पाबंदियां लगाई गई है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में यह सबसे असरदार कवच है। ऐसे में जिला अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनशन को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करते हुए रोजाना कम से कम 3000 हजार लोगों को कोविड टीका देना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से कोविड का टीका लगाया जा सके।
इस दौरान बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, प्रशासक – सह – नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी देवघर/मधुपुर, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर / सारठ / मधुपुर, टीम कमाण्डर एनडीआरएफ, कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता धनबाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल देवघर / मधुपुर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल देवघर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल देवघर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today