बोकारो। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ, 2017 के तहत बोकारो जिले में दो दिवसीय शिविर का आयोजन सभी पंचायत भवनों में लगाया गया। शिविर में दूसरे दिन तक बोकारो जिले के 49,298 किसानों ने बीमा योजना के तहत अपने फसल का बीमा कराया।
गौरतलब है कि बोकारो जिला में 31 जुलाई तक कुल 75,000 किसानों को बीमा योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। उपायुक्त श्री राय महिमापत रे ने 31 जुलाई तक इसे सौ फीसदी करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया। शिविर के अंतिम दिन कसमार प्रखंड में सर्वाधिक 7,612 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लिया।
वहीं गोमियां में 5,824 चास 5,578 एवं नावाडीह में 5,070 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपने फसलों का बीमा करवाया है। इस शिविर के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती मंजु विभावरी ने समय- समय पर सूचना लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के शिविर की समस्याओं का समाधान करती रहीं हैं।
332 total views, 2 views today