ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। किसान आंदोलन के 6 माह पूरा होने के अवसर पर 25 मई को पेटरवार स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में किसान आंदोलन पर एक रंगीन फोल्डर का लोकार्पण किया गया। यह फोल्डर झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद द्वारा लिखा गया है। इसे अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंचानन महतो द्वारा प्रकाशित किया गया है।
भाकपा के पूर्व जिला सचिव एवं श्रमिक नेता कॉमरेड चंद्रशेखर झा ने फोल्डर का परिचय कराते हुए कहा कि इस फोल्डर से किसान आंदोलन के संबंध में जो तथ्यहीन एवं भ्रामक बाते सत्ता पक्ष के द्वारा फैलाया गया है वह दूर हो जाता है। सर्वसाधारण के लिए यह फोल्डर काफी सूचनावर्धक है। कॉ इफ्तेखार महमूद ने किसान आंदोलन से लोगों को जुड़ने का आह्वान करते हुए 26 मई को आयोजित राष्ट्रव्यापी काला दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को भाकपा नेता पंचानन महतो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में किसान सभा के जिला महासचिव महेंद्र मुंडा, विस्थापित नेता उमा चरण रजवार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद सदस्य अनवर रफी, देवानंद प्रजापति, निजाम अंसारी, मोहिद्दीन अंसारी के अलावा सुरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
230 total views, 2 views today