मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निबटने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेताओं ने कमर कसकर मैदान में उतरने का फैसला ले लिया है। इसके तहत राजद नेताओं ने समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में कल्याणपुर क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में जाकर आवश्यक दवाओं का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव एवं लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी सुरज कुमार दास (Suraj kumar das) ने 24 मई को कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव एवं गोबरसट्टी पंचायत में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर दलित बस्ती में सर्दी खांसी बुखार के साथ साथ कई विटामिन की दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के दिशा निर्देश पर बिहार के सभी जिलों के सभी पंचायतों में कोविड को लेकर इसके बचाव के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा कोरोना के दूसरे लहर में लगे लॉकडाउन में गरीब गुरबों के बीच लगातार भोजन का प्रबंध किया गया है। तेेेजज।
515 total views, 1 views today