एस.पी.सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानो गांव में गुप्त सूचना के आधार पर 22 मई को पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री (English wine factory) में छापामारी कर एक हजार लीटर नकली शराब सहित शराब बनानेवाली उपकरण बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के बडकी लुतियानो गांव में चल रहा अवैध शराब फैक्ट्री में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 10 लाख रुपए कीमत की एक हजार लीटर नकली अंग्रेजी शराब समेत शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा एक सौ कार्टून, तीन हजार शराब की खाली बोतल, 24 पेटी बोतल में भरी शराब, तीन ड्राम स्प्रिट और दस टंकी में लगभग एक हजार लीटर तैयार शराब, एक 5 हजार लीटर पानी टंकी, मोटर समेत शराब बनाने वाले अन्य उपकरण, पैकिंग का समान बरामद किया गया। उक्त जानकारी सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने दी। एसडीपीओ आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़की लुतियानो में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन करने के बाद एक टीम बनाई गई। इस टीम द्वारा मौके पर पहुंच छापेमारी की गई। उन्होंने छापामारी में किसी की गिरफ्तारी से इंकार किया है।
291 total views, 2 views today