दर्जनों कॉलोनियों में एक सप्ताह से जलापुर्ति बाधित

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्र पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के समीप 14 इंच मेन पाइप फटने से बीते एक सप्ताह से दर्जनों कॉलोनियों में जलापुर्ति पुरी तरह बाधित है। जिससे करगली बाजार, रेलवे क्वाटर, सुभाषनगर, जवाहरनगर, रामनगर, बेरमो सीम, कारो, तीन नंबर करगली, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में जलापूर्ति पुर्ण बाधित है।
बताया जाता है कि जेसीबी (JCB) से कार्य करने के दौरान उक्त स्थल पर लगा मेन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद एक सप्ताह बीतने के बाद भी प्रबंधकीय प्रयासों के बावजूद 22 मई तक रहिवासियों के आवासों में जलापूर्ति शुरू नहीं किया जा सका है। मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बीएन्डके प्रबंधन के अनुसार पहले संवेदक द्वारा अधिकांश काम कराया गया। नहीं होने पर दूसरे सवेदक को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार वाटर सप्लाई पाइप काफी पुराना है। जिसके कारण कार्य में कठिनाई हो रहा है। इन कॉलोनियों में जलापूर्ति कब बहाल होगी। संबंधित अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं l
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार क्षेत्र के सांसद और विधायक सहित श्रमिक संगठन के नेता पेयजलापूर्ति बहाल कराने को लेकर गंभीर नहीं है। कॉलोनीवासी मजबूर होकर पानी खरीद कर पीने को विवश है। इस संबंध में क्षेत्रीय असैनिक प्रबंधक अभय कुमार सिंह ने कहा कि मरम्मत कार्य जारी है। जल्द मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कर दिया जाएगा।

 321 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *