उपायुक्त ने अधिकारियों व चिकित्सक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) ने 20 मई को जिले के नावाडीह प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पंचायत भवन पोटसो में किये जा रहे कोविड टेस्ट का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिको व उनके सम्पर्क में आने वाले ग्रामीणों का ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर कोरोना की चेन को तोड़ने का कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सम्बन्धित व्यक्ति से तुंरत साझा करने बात कही। उपायुक्त ने नावाडीह चेक पोस्ट का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित दण्डाधिकारियों को कहा कि इस मार्ग से जितने भी वाहन गुजरते है, उनका रजिस्टर पंजी में अंकित करना अनिवार्य है।
उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, नावाडीह बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
278 total views, 1 views today