के.के.सिंह/सीवान (बिहार)। सिवान जिला (Sivan district) के हद में दरौली प्रखंड क्षेत्र के खैराटी गांव में 20 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर समाजसेवी स्व. नथुनी नाथ तिवारी (So/Nathuni Nath Tivari) को उनके ज्येष्ठ पुत्र विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर अभियंता प्रमुख दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि स्व नथुनी बाबू का जीवन दर्शन, आदर्श व लगन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। मिश्रा ने कहा कि वे आजीवन समतामूलक समाज के निर्माण, धार्मिक सौहार्द व शिक्षा के विकास में योगदान देते रहे। उन्होंने बताया कि बाबू जी का इसी पुण्य कार्य की देन है कि परिवार व सगे सम्बन्धी, सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक रूप से सम्पन्न है ।
दूरसंचार उपकरण के अग्रणी उद्योगपति आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि बाबू नथुनी नाथ तिवारी पूर्व में रेलवे में वरीय अधिकारी से सेवानिवृत्ति के बाद समाजिक सेवा व पर्यावरण संरक्षण में लगे रहे थे। त्रिपाठी ने बताया कि अपने जीवन काल में उन्होंने हजारों वृक्ष लगायें है तथा अपनी आमदनी का बहुत अंश जरूरतमंदों के बीच खर्च करते थे। त्रिपाठी ने कहा कि हमेशा वे हम सबको ईमानदारी, कर्मठता, स्वास्थ्य तथा शिक्षा सेवा का सीख देते थे। समाजसेवी मनोज तिवारी ने कहा कि बाबूजी सदैव शिक्षा के विकास व प्रचार प्रसार में लगे रहते थे। साथ हीं बालिका शिक्षा पर बहुत जोर देते थे। उन्होंने बताया कि आगामी 22 मई को नथुनी नाथ तिवारी के श्राद्धकर्म पर ब्रह्मभोज व दरिद्रनारायण यज्ञ आयोजित कर भोजन, वस्त्र व फलदार वृक्ष वितरित किया जायेगा। इस मौके पर चीफ टीटीई विजय तिवारी, केंजेन वाटर के प्रमुख आपूर्तिकर्ता विनोद तिवारी, कन्हैया ओझा, जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, विनोद सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
373 total views, 2 views today