प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। भाजपा राज्य नेतृत्व के आह्वान पर 18 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म मंडल अध्यक्ष शिवशंकर दुबे (Director shivshankar dubey) ने हजारी मोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया।
धरना के संबंध में जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष दुबे ने कहा कि बीते वर्ष नवम्बर 2020 में किसानों द्वारा खरीदे गए धान का क्रय मूल्य का भूगतान अभी तक राज्य सरकार के द्वारा नही किया गया है। इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार अपने आवास में पूर्वाहन 11 बजे से लेकर अपराह्न 1 बजे तक वे किसानों के सर्मथन में एक दिवसीय लाइव धरना कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।
366 total views, 1 views today