24 घंटे में जमा हुआ 30 दिन का पानी

मुंबई। शहर मुंबई व उपनगरों को पानी सप्लाई करने वाली 7 झीलों में से एक मोडक सागर लबालब होकर बहने लगी है। जो कि पिछले साल 1 अगस्त को ओवरफ्लो हुई थी। बारिश के मेहरबान होने से 14 जुलाई से 15 जुलाई सुबह 6 बजे तक 24 घंटों में ही 1,15,388 मिलियन लीटर पानी जमा हुआ है, जिससे 1 महीने तक की सामान्य सप्लाई की जा सकती है।

मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है कि शनिवार सुबह 6: 32 बजे से लगातार हो रही बारिश से मोडक सागर लबालब हो गया है। इतना ही नहीं मौजूदा मनपा के आंकड़ो के अनुसार 62 प्रतिशत झीलों में पानी जमा हो गया है। शनिवार सुबह 6 बजे तक झीलों में 8.99 लाख मिलियन लीटर पानी जमा हो चुका है जो कि कुल 14.47 लाख मिलियन लीटर क्षमता का 62.14 प्रतिशत है।

हर दिन मुंबई के लिए आवश्यक 3,750 मिलियन लीटर की सप्लाई के आधार पर 239 दिनों, यानी करीब 8 महीने तक की सप्लाई की जा सकती है। पिछले साल इस समय झीलों में केवल 47.25 प्रतिशत पानी ही जमा हुआ था, वहीं 2015 में तो स्थिति अधिक विकट थी, जब 15 जुलाई तक केवल 19.56 प्रतिशत पानी स्टॉक में था।

मनपा के एक अधिकारी की मानें तो इस बार अच्छे मॉनसून की उम्मीद है। रविवार की सुबह से ही रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन तक मुंबई में इसी तरह की बारिश हो सकती है।

 357 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *