विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत सचिवालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
साड़म पश्चिमी पंचायत की निवर्तमान मुखिया शोभा देवी (Cheif minister Shobha devi) ने सजग होकर पंचायत सचिवालय में बेड लगवा कर अप्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था कर 17 मई को उद्घाटन किया। साथ ही बाहर से आने वाले अप्रवासी मजदूरों के लिए पानी और भोजन की भी समुचित व्यवस्था की है। निवर्तमान मुखिया ने कहा कि वे अपने पंचायत क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था कर रही है ताकि इस वैश्विक महामारी का प्रकोप पंचायत में ना पड़े। वे पंचायत के रहिवासियों के साथ हर वक्त खड़ी रहेगी। उन्होंने पंचायत के रही वासियों से अपील कर कहा की जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क का उपयोग जरूर करें। मौके पर बांग्ला कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक बृजेश कुमार, ओमप्रकाश रवानी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रवीण कुमार राय आदि उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today