यूपी विधानसभा में मिला विस्फोटक

लखनऊ (यूपी)। यूपी विधानसभा के अंदर 12 जुलाई को मिला सफेद पाउडर विस्फोटक है। एंटी माइनिंग और डॉग स्ववॉड की टीम जब विधानसभा के अंदर जांच कर रही थी तो इसी दौरान उन्हें सफेद पाउडर मिला था। इस पाउडर को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है।

जांच में पता चला है कि यह पाउडर प्लास्टिक एक्सप्लोसिव है, लेकिन यह डेटोनेटर के साथ ही काम करती है, इससे अलग से विस्फोट नहीं होता, यह विस्फोटक उसी जगह पर रखा था जहां तमाम पार्टियों के नेता बैठते हैं। इस लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। यह विपक्ष वाली लाइन में मिला था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 150 ग्राम PETN मिलना चिंताजनक है। यह एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है। जो इस साजिश के पीछे हैं उनका पर्दाफाश होना जरूरी है। मैं विपक्षी दलों से इस मामले में सहयोग की अपील करता हूं। उन्होंने इसकी जांच NIA से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा की कुछ लोग शरारत पर उतर आए हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।

योगी ने कहा कि विधानसभा के भीतर बिना पास की एंट्री बंद होनी चाहिए। सदन के सभी सदस्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस को फॉलो करें। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हमें विधानसभा की सुरक्षा के बारे में भी चिंता करनी चाहिए। सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदार नहीं होती, इसके लिए आपसी सहमति भी जरूरी है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक- इस विस्फोट का नाम PETN बताया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह विस्फोटक अंदर कैसे पहुंचा। जबकि यूपी विधानसभा में एंट्री के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा चक्रों से गुजरना पड़ता है।

यही नहीं विधानसभा में सिर्फ विधायकों, मंत्रियों, सफाईकर्मचारी और मार्शल को ही जाने की इजाजत है। इसे लेकर कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा का सच सामने लाता है। विधानसभा में विस्फोटक मिलना हैरानी की बात है। ऐसे में ये लोग जब विधानसभा को सुरक्षित नहीं कर सकते तो जनता को क्या करेंगे।

विस्फोटक मिलने के मामले की लखनऊ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विस्फोटक कांड की जांच के लिए एऩआईए के डीजी को लखनऊ बुलाया है। इसके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

 289 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *