मंत्री ने नए व पुराने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा 14 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन देवघर सदर अस्पताल (Deoghar sadar Hospital) में किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने नए व पुराने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया और टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का मंत्री ने उत्साह बढ़ाया।
निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि 14 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। शहर के सरकारी अस्पताल से लेकर सभी प्रखंड स्वास्थ्य परिसर में वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग आकर वैक्सीन लें, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। मंत्री ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
मंत्री ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। टीकाकरण किसी बीमारी को ठीक नहीं करता, बल्कि बीमारी के रोकथाम के लिए कार्य करता है। कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व चिकित्सक आदि उपस्थित थे।
400 total views, 1 views today