एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district sivil sarjan doctor Ashok kumar pathak) ने बताया कि 14 मई को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप-2 बोकारो स्टील सिटी में कुल 4779 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
सीएस डॉ पाठक ने बताया कि टीकाकरण के क्रम में 213 वरिष्ठ नागरिक एवं 372 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक शामिल है। साथ ही 83 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को पहला डोज एवं 7 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 25 सोशल साइट पर पंजीकरण के बाद कोविड-19 का 4104 लोगो को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया।
259 total views, 1 views today