एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मुस्लिम समुदाय का मुख्य पर्व ईद-उल-फितर का त्योहार आगामी 14 मई को मनाया जाएगा। यधपि चांद के दृष्टिगोचर होने के आधार पर तिथि में परिवर्तन संभव है।
ईद त्योहार भाईचारे एवं शांति का पर्व है। इस दिन सुबह में इस्लाम धर्मावलंबी ईदगाह तथा शहर के जामा मस्जिद सहित अन्य छोटे-बड़े मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। परंतु उल्लेखनीय है कि पूरे भारत वर्ष में नोबेल करोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे झारखंड में स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 27 मई तक लॉकडाउन किया गया है। जिसके तहत 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा एवं त्योहारों/सार्वजनिक स्थलों पर समारोह- सभा, जुलूस, रैली, शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में किसी भी सार्वजनिक स्थानों जैसे- मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ा जाना है एवं भीड़ इकट्ठा नहीं होने देना है।
इसे लेकर बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) ने कहा कि जिले में किसी प्रकार का संप्रदायिक तनाव नहीं है, फिर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि पूर्व में कई स्थानों पर ऐसे अप्रिय घटना घट चुकी है। इसके अतिरिक्त राज्य की संप्रदायिक संवेदनशीलता तथा अतीत में उत्पन्न संप्रदायिक तनाव व आशंका को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरतने तथा पूर्व सतर्कता मूलक कार्रवाई की आवश्यकता है। इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक स्थिति की संवेदनशीलता तथा बीते वर्ष एवं इस वर्ष देश में अन्यत्र हुए सांप्रदायिक उपद्रवों के आलोक में संप्रदायिक संगठनों, असामाजिक तत्वों, उग्रवादियों एवं अन्य तत्वों पर भी जिनसे किसी तरह की अशांति विशेषत: ताजा खबरों में अलग किसी जगह सांप्रदायिक तनाव की आशंका हो तो सतर्कता बरती जाए। इसके लिए थाना का सीडी पार्ट-3 मार्ग दर्शक होगा।
ईद-उल-फितर के लिए अभी तक इस जिल में किसी प्रकार की संप्रदाय अशांति की कोई विशिष्ट आशंका प्रतिवेदित नहीं हुई है फिर भी जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा की संयुक्त आदेश पर की गई है। यह प्रतिनियुक्ति 14 मई की सुबह 6 बजे से शुरू होगी तथा 15 मई अथवा त्योहार की समाप्ति तक लागू रहेगी।
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उपायुक्त सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें। ईद को लेकर जिले में जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो एवं अनुमंडल कार्यालय बेरमो तेनुघाट में संचालित किया गया है। उक्त स्थानों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जहां तीन पालियों में कार्य का संपादन किया जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अपर समाहर्ता सादात अनवर रहेंगे। इन सारे कार्यों के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर कुलदीप कुमार रहेंगे।
300 total views, 2 views today