फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में पाथुरियां गांव टोला कोरटांड़ की खराब ट्रांसफार्मर को विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनूप सिंह की पहल पर बदलवा कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई है। विधायक के इस त्वरित कार्रवाई की चहुंओर प्रशंसा हो रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से कोरटांड़ के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। विधायक सिंह की पहल पर 12 मई को यहाँ पून: बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। बताया जाता है कि कोरटांड़ में पिछले कई दिनों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। विधायक के पहल के बाद बिजली विभाग के कनीय अभियंता जैनामोड़ ने तत्काल एक 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर विधुत प्रवाह स्विच ऑन कर चालू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
वहीं विधायक सिंह ने एक संदेश में ग्रामीणों से कहा कि घर पर रहे सुरक्षित रहे। बहुत जल्द हम इस कोरोना महामारी के जंग को जीत लेंगे। मौके पर कांग्रेस के गायछंदा पंचायत अध्यक्ष छोटू महतो, सोदाय चटर्जी, वकील अंसारी, कुर्बान अंसारी, अनवर अंसारी, गुलू अंसारी, फरीद अंसारी, रमजान अंसारी, बिजली मिस्त्री भोला रवानी आदि मौजूद थे।
331 total views, 1 views today