संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। राज्य के आपदा प्रबंध सचिव नरेश पासवान (Secretary Naresh Pasvan) ने 12 मई को ग्यारह जिलों (Eleven district) के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बाढ़ पूर्व स्थितियों का जायजा लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में अन्य जिलों के जिलाधिकारी के अलावा वैशाली जिलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
वैशाली के जन सूचना विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव आपदा प्रबंधन , बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बिहार के 11 जिले वैशाली सहित जिलाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में राज्य में बाढ़ पूर्व तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में सचिव ने दिये जाने वाले बाढ़ राहत राशि हेतु प्रभावितों का आधार कार्ड नंबर अपलोड करने हेतु प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही अंचलस्तर से वार्ड स्तर का वोटर लिस्ट भी प्राप्त करने को कहा, ताकि सही लाभुको को लाभ मिल सके।उन्होंने आपदा प्रबंधन द्वारा कोविड 19 हेतु संचालित सामुदायिक किचेन में प्रतिनियुक्त सभी व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ टीकाकरण कराने निर्देश दिया। संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर उन्होंने नाव का एकरारनामा समय से कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ के समय उपलब्ध कराये जाने वाले सामग्रियों की खरीद हेतु कुछ जिलों द्वारा किये गए निविदा की जानकारी ली। वीडियो बैठक में वैशाली से जिलाधिकारी उदिता सिंह के अलावा अपर समाहर्ता जितेन्द्र शाह, आपदा प्रभारी मनीष भारद्वाज उपस्थित थे।
282 total views, 1 views today