एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिले (Deoghar district) में कोरोना संक्रमण चैन को कम करने के साथ-साथ वैक्सीनशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (District deputy commissioner Manjunath bhajantri) के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प का आयोजन कर कोविड वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। इस कड़ी में 11 मई को देवघर, मधुपुर, सारठ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कैम्प का आयोजन कर लोगों को कोविड का टिका लगाया गया।
इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गई की कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय टीका लेना है। संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क के इस्तेमाल को भी अनिवार्य रूप से उपयोग करते रहें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से कोविड वैक्सिन को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैज्ञानिको द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि कोविड 19 टिका लेने वाले के अपेक्षा नहीं लेने वाले व्यक्ति अधिक संक्रमित हो रहे है। ऐसे में किसी भी प्रकार के अफवाहों या गलत खबरों पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आगामी 14 मई से 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। ऐसे में वैक्सीन लगवाना और खुद को कोरोना से सुरक्षित रखना सभी का हक है। टीका पूरी तरह सुरक्षित भी है। ऐसे में बिना किसी संकोच वैक्सीन अवश्य लगवाएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त भजंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि कोविड 19 का टीका लेने वाले दस हजार व्यक्तियों में 3-4 व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं। वही टीका नहीं लेने वाले 100 व्यक्तियों में ही 5-10 लोग संक्रमित मिल रहे है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि टीका लेने वाले व्यक्तियों को माइल्ड सिमटम हो रहा है जिससे उन्हें ऑक्सीजन लगाने या हॉस्पिटल में एडमिट होने कि आवश्यकता नहीं पड़ रही है। टीका लेने वाले व्यक्ति संक्रमण से जल्द स्वस्थ भी हो रहे है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टिका लेने वाले व्यक्ति साधारण व्यक्ति ( टीका नहीं लेने वाले व्यक्ति ) से 100 गुना सुरक्षित है। ऐसे में सभी से आग्रह होगा कि अपनी समझदारी दिखाए और जागरूक नागरिक होने के नाते आप कोविड-19 का टिका अवश्य लगवाए।
272 total views, 1 views today