मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विद्यापतिनगर
प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मऊ बाजार की शिक्षिका प्रीति कुमारी (Teacher Preety kumari) ने टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा आयोजित पद्य पंकज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दस लेखकों की सूची में छठा स्थान प्राप्त कर विद्यापतिनगर सहित जिले का मान बढ़ाया है। शिक्षिका प्रीति के चयनित होने पर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्यों ने हर्ष वयक्त किया है।
विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ गांव निवासी प्रीति की रूचि शिक्षा व शिक्षण कार्य में होने के साथ – साथ साहित्य लेखन के प्रति भी काफी रहा है। इनके द्वारा रचित लघु कथाएं, कविताएं व कहानियां सभी वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आती रही है। उनकी लेखनी प्रेरणास्पद, स्वस्थ समाज का निर्माण करने वाली, बच्चों से लेकर बड़ों तक चरित्र निर्माण, महान व्यक्तित्व, संपूर्ण मानवतावादी सोच से जुड़े होने के अलावा सामाजिक कुरीतियों पर केंद्रित रहा है। इस प्रकार के कई विषयों पर प्रमुखता से वर्णित प्रेरणादाई रचनाओं व शिक्षा में योगदान की वजह से उन्हें टीचर्स ऑफ बिहार के टॉप दस राइटर्स में छठा स्थान हासिल हुआ है। इनके टाॅप टेन में छठा स्थान पर चयनित होने पर विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों आदि ने इन्हें बधाई दी है।
574 total views, 1 views today