संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। कोरोना खतरों से सभी सावधान है। एहतियातन सरकारी और प्रशासनिक गाइडलाइन के तहत सभी नैदानिक उपायों को लेकर बेहद सक्रिय भी दिख रहे हैं।
वैशाली जिले (Vaishali district) के हद में सदर प्रखंड के पंचायत दयालपुर के ग्रामीणों ने हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह (Gazipur MLA Avdhesh singh) से गुहार लगाई है कि वे वैक्सिनेशन में ग्रामीणों की अपेक्षित मदद करें। उसी के तहत संयुक्त प्रयास गांव के युवकों ने किया और उनमें से स्थानीय एक युवक गौरव कुमार ने पहल करते हुए बीते दिनों विधायक सिंह को फोन किया। दो बार उनसे बातचीत हुई। बातचीत सकारात्मक रही। जिसमें विधायक सिंह ने आश्वासन दिया है कि गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दूसरे डोज का वैक्सिनेशन क्यूं नहीं शुरू हो रहा। इसपर विधायक की तरफ से जल्द शुरू कराने का भरोसा देते हुए बतलाया गया है कि उनकी इसे लेकर सिविल सर्जन वैशाली डा इंद्रदेव रंजन से बात हुई है।
केंद्र से जुडी परेशानी का हल जनहित में गम्भीर मानते हुए तुरन्त निकाले जाने की कवायद होगी। जबकि 11 मई को विधायक से तीसरी बार जो प्रार्थी ग्रामीण युवक की बात होनी थी, वह नहीं हो सकी। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार उन्हें भरोसा है कि विधायक उन्हें इस मामले में एक कदम आगे बढ़कर सहयोग कर सकते हैं। ग्रामीण सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजेश्वर प्रसाद सिंह, बब्लू कुमार, मनमोहन कुमार, प्रभात कुमार, बिट्टू कुमार आदि ने बताया कि विधायक के आश्वासन में एक सकारात्मकता दिखी है। इसलिए ग्रामीण यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शीघ्र ही केंद्र पर दूसरे डोज के टीकाकरण की शुरुआत होगी। मालूम हो कि दयालपुर के ग्रामीणों में काफी संख्या में लोग विधायक सिंह के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़े हैं। गांव में भी समय समय या फिर शादी समारोह वगैरह में विधायक सिंह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं।
433 total views, 1 views today