बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र डीप बोरिंग किया जा रहा था-अपर नगर आयुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। चास नगर निगम के हद में वार्ड 7 नंदुआ स्थान स्थित रामनरेश यादव (Ramnaresh Yadav) के घर के पास सुनील कुमार सिंह द्वारा निजी खाली जमीन में अवैध रूप से डीप बोरिंग का अधिष्ठापन करते हुए पाया गया। डीप बोरिंग में शामिल वाहन क्रमांक-KA01MU/3159 एवं वाहन क्रमांक-KA01MT/8494 पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
उक्त जानकारी 11 मई को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों वाहनों का वर्तमान में पंजीकरण भी नहीं गया था। साथ ही वाहन मालिक को पूर्व में वाहन पंजीकरण करने का निर्देश दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी इनके द्वारा आये दिन नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से बोंरिंग करते हुए पाया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक द्वारा निर्धारित प्रस्ताव के आधार पर मकान मालिक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक से 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार) एवं मकान मालिक से 30,250/- (तीस हजार दो सौ पचास ) रुपये जुर्माना के तौर पर वसूली किया जा सकता है।
अपर नगर आयुक्त सिंह ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर 11 मई को सुनील कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक-7, नंदुआस्थान में अवैध रुप से उपरोक्त वाहन के द्वारा डीप बोरिंग बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए किया जा रहा था। सम्प्रति चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मकान मालिक/अपार्टमेंट मालिक/वाहन मालिकों से डीप बोरिंग अधिष्ठापन पंजीकृत वाहनों से करने हेतु सूचना पूर्व में जारी किया जा चुका है। परन्तु सिंह एवं वाहन मालिकों मिली भगत से बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध रूप से चास नगर निगम क्षेत्र में धड़ले से बोरिंग किया जा रहा था। इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने प्रार्थमिकी दर्ज करा दिया है।
301 total views, 2 views today