मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर स्थिति का लिया जायजा

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (State CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में 10 मई को संथाल परगना प्रमंडल के सभी मंत्री, सांसदों एवं विधायकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझावों के साथ मधुपुर, सारठ एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र की वास्तुस्थिति, आवश्यकताओं से सीएम को अवगत कराया गया।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को लेकर किये जा रहे विभिन्न कार्यों की तारीफ करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के अगुवाई में आगे हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व संसाधनों को और भी बेहतर व मजबूत बनाया जा सके। बैठक में देवघर जिला से राज्य के मंत्री-सह-मधुपुर विधायक हफीजुल हसन, सारठ विधायक रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास, जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित थे।

 243 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *