एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने कहा कि राज्य में कोवीड टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी कमी आयी है। आईसीयू/ऑक्सिजन युक्त बेड /जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह में काफी बढ़ोतरी की गयी है। अमृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है।
सीएम सोरेन ने कहा कि ऑक्सिजन एवं अन्य ज़रूरी दवाइयों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आमजनों तक कैसे पहुँचाया जाये, इसपर सरकार लगातार कार्य कर रही है। कोरोना राहत किट के ज़रिए हर ज़रूरतमंद तक वे सभी दवाइयाँ समय पर पहुँचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार, आप की सुरक्षा हेतु हर ज़रूरी प्रयास कर रही है। इन प्रयासों में कमी के कारण हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं। उन्होंने झारखंड की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भरोसा दिलाना चाहूँगा कि अपने सीमित संसाधनों में हम आपको बेहतर से बेहतर सभी सुविधा अवश्य उपलब्ध करायेंगे। अब सभी झारखण्डवासियों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाना उनकी सरकार की अगली प्राथमिकता है। जिसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आंशिक लॉकडाउन के फ़ायदे हम देख रहे हैं, पर आप सब से पुनः प्रार्थना है कि बिना मास्क और बिना ज़रूरी कार्य के अपने घरों से ना निकलें।
190 total views, 2 views today