एस.पी.सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह शहर (Giridih City) के अलग-अलग हिस्सों में लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों को प्रशासन द्वारा 10 मई को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया। प्रशासन ने वैसे प्रतिष्ठान संचालकों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के अनुसार 10 मई को शहर के मकतपुर रोड स्थित अनिल इलेक्ट्रिकल और प्रदीप इलेक्ट्रिक दुकान (Pradeep electric shop) अधिकारियों ने मौके पर बगैर अनुमति के दुकान संचालन पर दोनों संचालकों को जमकर फटकार लगायी। हालांकि, दोनों संचालकों ने गिरिडीह चैंबर ऑफ काॅमर्स का एक पत्र अधिकारियों को दिखाया। चैंबर ऑफ काॅमर्स के पत्र में इलेक्ट्रिक दुकानों के संचालकों ने दिखाते हुए कहा कि उन्हें डीसी से प्रतिष्ठान संचालन की अनुमति मिली हुई है। चैंबर के पत्र के साथ सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन एक काॅपी संलग्न थी। जिसमें अनुमति मिले दुकानों के संचालन का जिक्र था। ना कि डीसी द्वारा इलेक्ट्रिक दुकानों के संचालक का कोई आदेश था। लाॅकडाउन की कार्रवाई के लिए प्रतिनियुक्त कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार और डीएसपी संजय राणा ने इस दौरान शहर के मकतपुर रोड स्थित अनिल इलेक्ट्रिक और प्रदीप इलेक्ट्रिक के संचालकों को कहा कि सरकार के गाईड लाईन में इलेक्ट्रिक दुकान खुलने का कोई जिक्र नहीं है। अब डीसी की अनुमति लेकर आएं। तभी दुकानों को खोलने दिया जाएगा। ऐसे में बगैर अनुमति के दुकान खुलने पर अगली बार दोनों दुकानों को सील करने का कड़ा अल्टीमेटम अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस बीच अधिकारी जब कचहरी रोड के मधुबन वेजिस के समीप पहुंचे तो पाया कि गणपति सोलर दुकान का शटर खुला था। अधिकारियों के गाड़ी देख दुकान का स्टाॅफ पहले ही दुकान खुला छोड़ कर फरार हो गया। अधिकारियों ने दुकान संचालक निर्मल सलामपुरिया को फोन कर दुकान खोलने का कारण पूछा। प्रतिष्ठान संचालक कोई जवाब नहीं दे पाएं। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान संचालक सलामपुरिया को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दुकान खुला पाया गया तो कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
लाॅकडाउन पांबदियों के हालात देखने निकले दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और नगर थाना के एसआई अमरजीत सिंह इस दौरान सबसे पहले शहर के टुंडी रोड पहुंचे। वहां रविकांत सत्यार्थी का कपड़े की दुकान, भानू ड्रैसेज के साथ उनके भाई अमिताभ सत्यार्थी के कपड़े की दुकान को खुला पाकर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। साथ हीं दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अधिकारियों का वाहन शहर के बक्सीडीह रोड पहुंचा। वहां भी मां मथुरासिनी श्रृंगार का संचालन कर ग्राहकों को समान दिया जा रहा था। अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया। स्टेशन रोड के लाईन मस्जिद के समीप एक मार्केट के भीतर जूता-चप्पल दुकान चलाते अधिकारियों ने पाया। दुकान संचालक मो. मुश्ताक को गिरफ्तार करने के साथ दुकान को सील कर दिया। इसके आलावा अधिकारियों द्वारा सिहोडीह में कई दुकान संचालकों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई किया गया।
259 total views, 2 views today