एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramagadh district) के हद में मांडू प्रखंड के रामनगर में 9 मई को वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में रामेश्वर भुइंया (Rameshwar bhuiyan) का 10 वर्षीय पुत्र विकास भुइंया और सीताराम भुइंया का 8 वर्षीय पुत्र कुंदन भुइंया बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू पहुंचे। वहां अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर विक्रम ने बच्चों की चिकित्सा जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि 9 मई के दिन लगभग 11 बजे आई तेज हवा और आंधी चलने पर रामनगर के निकट मलियागढ़ा मुहल्ले के रहने वाले दोनों बच्चे पेड़ के नीचे आम चुन रहे थे। तभी अचानक वज्रपात की घटना ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों परिवारों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस आपदा की घटना से रामनगर और मलियागढ़ा के ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है।
359 total views, 1 views today