प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। काले हीरे की राजधानी के नाम से मशहूर झारखंड राज्य (Jharkhand State) के धनबाद जिला के हद में झरिया के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ला में 9 मई की सुबह धमाके के साथ जमीन में गोफ बन गया। जिससे आगे लपटें व गैस निकलने लगा। यह दृश्य देख स्थानीय रहिवासियों में दहशत फैल गया।
रहिवासियों के अनुसार इस स्थल पर पहले भी गोफ बना था। तब बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) प्रबंधन भराई की केवल खानापूर्ति कर दी थी। अब पुन: एकबार फिर यहाँ गोफ बनने से बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में रोष है। रहिवासियों का कहना है कि भू- धँसान क्षेत्र से निकल रहे आग की भराई के लिए कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से बात की गयी। प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन मिलता रहा, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। रहिवासियों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगी है।
306 total views, 1 views today