विवाह की निर्धारित तिथि को घटाकर किया पुत्री की शादी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के खास चलकरी बस्ती रहिवासी समाजसेवी सिरोमनि मंडल ने वैश्विक कोरोना के दूसरी लहर की प्रचंडता को देखते हुये अपनी पुत्री कुमारी रिया (Kumari Riya) की शादी निर्धारित तिथि आगामी 14 मई को रद्द करके सादगी पूर्ण वातावरण में अपने पैतृक आवास के निकट के धर्म-स्थल मंदिर परिसर में बीते 8 मई की रात सम्पन्न कराया। विवाह की रस्म पंडित गोबर्धन बनर्जी ने सम्पन कराया।
जानकारी के अनुसार वर का नाम उत्तम कुमार है, जिसे बांधडीह जैनामोड़ से उसके आवास चलकरी मंगाया गया था। इस विवाह को देख अन्य लोग भी इसी तरह की विवाह रस्म इस लॉकडाउन के दौरान आयोजित करने की ठानी है। इस सादगीपूर्ण विवाह की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।
336 total views, 1 views today