अशोक सिंह/बगोदर (झारखंड)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार सिंह (MLA Vinod Kumar Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक पेज पर शेयर कर यह जानकारी दी हैं।
विधायक ने लोगों से अपील भी की है कि सचेत रहे और सावधानी बरतें। इधर विधायक ने कहा है कि मैं डॉक्टरों के सम्पर्क में हूँ। और ठीक हूँ लेकिन आराम की जरूरत है। उन्होंने कहा की कोई जरूरी काम पड़ने पर ही मैसेज या व्हाट्सएप करें। साथ ही अति आवश्यक जरूरत पर ही फोन करें। दूसरी और क्षेत्र के भाकपा माले कार्यक्रताओं और विधायक के शुभचिंतको द्वारा विधायक सिंह के जल्द स्वास्थ होने की कामना की जा रही है।
बता दें कि संक्रमण की दुसरी लहर में बगोदर भी अछुता नहीं है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने साथ संक्रमण से मौत भी हुई। जिसके बाद से बगोदर विधायक क्षेत्र का दौरा कर संक्रमित लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए मुलाकात कर रहे थे, तथा मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मदद का भरोसा भी घर पहुँच कर देते थे।
224 total views, 2 views today