एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro District deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर जिले के शहरी-ग्रामीण इलाकों में कोरोना के लक्षण युक्त मरीजों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 9 मई को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया। मेडिकल किट का वितरण जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जा रहा है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल किट में सैनिटाइजर, पैरासिटामोल, विटामीन सी सहित अन्य दवाइयां उपलब्ध हैं। चिकित्सा पदाधिकारी ने संक्रमित मरीजों को बताया कि वह घर पर ही रहें। घर में ही अन्य सदस्यों से आवश्यक दूरी बनाकर उन्हें रहना है। मेडिकल किट में उपलब्ध कराई गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करना है। स्वास्थ संबंधी किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करना है।
540 total views, 1 views today