फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर 8 मई को जिले में नि:शुल्क कोविड जांच व् वेक्सिनेशन अभियान चलाया गया। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद से डीजिटल कोविड 19 कोरोना महामारी के रोक-थाम के लिए केयर सेंटर एण्ड हाॅम नर्सिंग चास (बोकारो) के कर्मियों द्वारा घर – घर जाकर वेक्सिन लगाया गया, ताकि कोरोना महामारी के प्रभाव से आम रहिवासियों को बचाया जा सके।
इस अभियान में कोविड कर्मी कोरोना कीट के माध्यम से मात्र 10 मिनट में जांच कर नेगेटिव/पोजीटीव की जानकारी के बाद इलाज शुरू कर दे रहे हैं। इसका सारा खर्च कोविड (कोरोना का) जिला प्रशासन वहन कर रही है। इसके तहत जैनामोड़ के कई क्षेत्रों में घुम- घुम कर कोविड कर्मियों ने टीका लगाया। टीम में मुख्य रूप से रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, सुशीला कुमारी आदि शामिल थे।
218 total views, 1 views today