अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम तीन पीएलटीसीएम ( CRM Three PLTCM) के एक सेक्शन में 7 मई को भीषण आग लगने की सूचना है। यह घटना बीती रात तकरीबन 9:30 से 10 के बीच बताई जा रही है।
प्लांट (Plant) में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अगलगी की घटना से भारी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस घटना में अभी तक किसी जान माल की कोई सूचना नहीं है। बीएसएल के इस सेक्शन में किस तरह से आग लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी तक प्रबंधन की ओर से इस घटना के संबंध में किसी तरह की कोई स्पष्टीकरण की बात भी नहीं कही गई है। संभवतः स्थिति सामान्य होते ही इसका आकलन किया जाएगा। फिलहाल आग पर नियंत्रण के बाद स्थिति पहले की तरह बहाल कर दी गई है।
683 total views, 3 views today