निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने किया क्षेत्र का औचक निरीक्षण

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। कोरोना के दुसरे स्ट्रेन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसे लेकर निरसा इंस्पेक्टर (Nirsa Inspector) सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह (Subhash Singh) ने 7 मई को क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, ग्राहकों एवं राहगीरों से मास्क पहनकर चलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बेवजह घर से नहीं निकलने से संबंधित विषयों पर लोगों को माईक के माध्यम से बताया।
उन्होंने बताया कि लोग फेस मास्क पहन कर घर से निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन करें एवं अत्यधिक जरूरी हो तभी घरो से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहें। उन्होंने दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा कि जो ग्राहक मास्क पहनकर आए उन्हें ही सामान दें। जो ग्राहक मास्क पहनकर न आए उन्हें सामान न दें। थाना प्रभारी के अनुसार कोरोना महामारी की दुसरी स्ट्रेन को देखते हुए झारखंड सरकार ने जो गाइड लाइन जारी की है। उसके अनुसार जिन दुकानों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है वो उस आदेश का अनुपालन करें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया है। उसका लोग दुरुपयोग ना करें और समय निर्धारित रहने के कारण किसी भी स्थान पर अत्यधिक भीड़ ना लगाएं। आप सभी जागरूक रहेंगे तो जल्द ही कोरोना की चेन को तोड़ पाएंगे। जिसके लिए प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तेद है। आपकी सुरक्षा ही प्रशासन की जिम्मेवारी है। सावधान रहें सुरक्षित रहें।

 256 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *