फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाराडीह पंचायत के फोरलेन के सामने थाना प्रभारी विनय कुमार (Vinay Kumar) के नेतृत्व में गस्ती दल के साथ गुप्त छापामारी करते हुए 9 स्कूटर पर लदे कोयला का बोरी में करीब 3 टन कोयला पकड़ा गया। पुलिस प्रशासन को देखते ही स्कूटर सवार कोयला लदे बोरी को छोड़कर भागने में सफल रहे।
छापामारी दल के सदस्यों में शामिल जरिडीह थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिरजू राम, सहयोगी सुभाष कुमार यादव, महेंद्र मोदी, आरती धूमल ने अभियुक्त आलम अंसारी, लतीफ़ अंसारी, फागु मांझी के नाम पर मामला दर्ज कर अनुशंसा करते हुए 9 स्कूटर को जप्त कर जरीडीह थाना परिसर में लाकर अपने गिरप्त में कार्रवाई के लिए रखा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन की तफ्तीश जारी है।
254 total views, 1 views today