जिलाधिकारी यथासिघ्र ऐंबुलेंस कंट्रोल रूम बनाएं-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। हाईकोर्ट हो, सरकार या प्रशासन, ऐंबुलेंस संचालक अपनी मनमानी के सामने किसी की नहीं सुनते। सरकार (Government) द्वारा भाड़ा तय किए जाने के बाबजूद इनकी मनमानी के आगे किसी की नहीं चलती। अधिकारी, जज, नेता, पत्रकार तक इनके सामने बौना साबित हो रहे हैं। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के एक पत्रकार के रिस्तेदार को 5 हजार रूपये में दरभंगा पहुंचाया गया, तो जज के परिजनों को भी नहीं बख्शा गया। पटना पहुंचाने का 20-25 हजार रूपये तक की मोटी रकम पीड़ित के परिजनों को देना पड़ रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से माले द्वारा संचालित शहर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित कोविड हेल्पलाइन सेंटर में इस बावत फोन पर कई चौकाने वाले जानकारी दी जा रही है।
इस संदर्भ में भाकपा माले के समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी को ईमेल समेत वाट्सएप आवेदन भेजकर तमाम ऐंबुलेंस को अधिग्रहित कर जिला समेत अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय में यथासिघ्र ऐंबुलेंस कंट्रोल रूम का गठन कर इसके माध्यम से जरूरतमंदों को ऐंबुलेंस आबंटित करने की मांग की है।
226 total views, 3 views today