राज्य एवं केंद्र द्वारा घोषित नि:शुल्क राशन उपभोक्ताओं को तत्काल मिले-सुरेन्द्र

डीलर के मांगों को मानकर हड़ताल जल्द खत्म कराये सरकार-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पूर्ण लाकडाउन से गरीबों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर राज्य एवं केंद्र सरकार (Central government) ने अपने-अपने स्तर से खाद्य सुरक्षा योजना के तमाम कार्डधारी को मई में प्रति युनिट 5-5 किलो, कुल 10 किलो लाकडाउन राशन नि: शुल्क देने का आदेश दिया है। डीलरों द्वारा इसका पालन नहीं करते देख भाकपा माले (Bhakpa Male) की टीम ने इसकी तहकीकात की।
इसकी जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य सह समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मई में राज्य एवं केंद्र सरकार के आदेश पर दोनों राशन उपभोक्ताओं को नि: शुल्क दिया जाना है। इस बारे में राशन तो छोड़ दें, जानकारी देने में भी डीलर से लेकर अधिकारी तक कोताही बरत रहे हैं। यह जनविरोधी रवैया है। भाकपा माले इसका विरोध करेगी। माले नेता ने कहा कि राशन लेने जाने पर डीलर द्वारा हड़ताल पर रहने की बात बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में पूर्ण लाकडाउन से रोज कमाने- खाने वाले गरीबों को परेशानी हो रही है। उन्हें राशन की जरूरत है। ऐसे समय में सरकार डीलरों के जायज मांगों को मानकर अविलंब जारी हड़ताल खत्म कराएं और तत्काल राशन वितरण की व्यवस्था कराएं। माले नेता सिंह ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण लाकडाउन होने वाली परेशानी के बीच गरीबों को सिर्फ राशन देने की घोषणा को छलावा बताते हुए राशन के साथ चना, दाल, नगद राशि आदि देने की मांग सरकार से की है।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *