उपायुक्त ने बरमसिया व पचंबा श्मशान घाट का किया निरीक्षण
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Giridih district deputy commissioner Rahul kumar sinha) ने 4 मई को स्थानीय मारवाड़ी श्मशान घाट बरमसिया एवं पचंबा श्मशान घाट का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्मशान घाट में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स से सुविधाओं, समस्याएं एवं उन्हें होने वाली परेशानियों से अवगत हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यहां कोरोना वारियर्स काफी संख्या में दाह संस्कार का कार्य कर रहे हैं। इस आपदा की घड़ी में सभी कोरोना वारियर्स निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन का भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना वारियर्स को दाह संस्कार के दौरान होने वाले समस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि मारवाड़ी श्मशान घाट एवं पचंबा श्मशान घाट में पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि कोरोना वारियर्स को कोई समस्या ना हो। सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कार्यों को करने का निर्देश दिया। साथ ही जरूरत की सुविधाओं को जल्द बहाल करने की बात कही।
यहाँ उपायुक्त ने पेयजल की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी चापाकल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चापाकल का अधिष्ठापन करने की बात कही। ताकि श्मशान घाट में उचित तरीके से दाह संस्कार किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने काली मंदिर प्रांगण मां का दर्शन कर जिलेवासियों के सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के इस विकट परिस्थिति से लड़ने एवं सभी सुखी स्वस्थ रहे ऐसी प्रार्थना की। बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए श्मशान घाट का साफ-सफाई शुरू की गई, ताकि उचित माहौल में शवों का दाह संस्कार किया जा सके। इसके अलावा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष एहतियात बदलने के साथ-साथ साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। श्मशान घाटों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार, पचंबा थाना प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, मिथुन चंद्रवंशी, रॉकी नवल, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
मालूम हो कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में दाह संस्कार से खतरा होने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता सह वरीय अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन से संपर्क कर बताया था कि बरमसिया श्मशान घाट घनी आबादी वाला क्षेत्र है। प्रतिदिन संक्रमित शव के दाह संस्कार होने से संक्रमण फैलने का खतरा बताया था। इस सूचना पर उपायुक्त ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया और यह आश्वासन दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इसी स्थल पर दाह संस्कार होगा। इस जगह का नियमित साफ-सफाई के साथ सेनेटाइज कराया जाएगा।
294 total views, 1 views today