फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) एवं अंचल भवन बनकर तैयार है। बावजूद इसके उक्त भवन शोभा की वस्तु की तरह खड़ा होकर उद्घाटन का इंतजार कर रहा है।
जानकारी के अनुसार इस भवन को सभी तरह के सुविधा से संपन्न बनाये गये हैं। सभी विभागों के कार्यालय अलग- अलग रूम में शामिल होंगे। लेकिन नये भवन का उद्घाटन नहीं कराने के कारण अब तक बंद पड़े है। उक्त प्रकरण में जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन (Ujjwal Kumar Soren) ने कहा कि सभी विभागों के कार्यालय भवन बन गया है। इतने बड़े पैमाने पर बने भवन में पानी की व्यवस्था नहीं है। साथ ही सुरक्षा के लिए चाहार दिवारी का आभाव है। दोनों अधूरे काम पुरा होने के साथ ही नये प्रखंड और अंचल भवन का उद्घाटन करा दिया जायेगा।
438 total views, 3 views today