विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां में खुलेआम व्यवसायी कर रहे हैं सरकार के कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन। उक्त जानकारी स्थानीय सीआई सुरेश बरनवाल (CI Suresh Barnwal) ने देते हुए बताया कि गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
एक तरफ जहां पूरे देश में हाहाकार मचा है। वैश्विक महामारी चारों तरफ कोहराम मचाए है। लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे है। सीआई ने बताया कि गोमियां (Gomian) के कुछ व्यवसायी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे हैं। कपड़ा व्यवसायी बबलू क्लॉथ स्टोर अपने दुकान से ग्राहकों को कपड़ा देने का कार्य कर रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी उक्त कपड़ा व्यवसायी के दुकान को 3 मई दोपहर में सील कर दिया गया।
सीआई सुरेश बरनवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है, लेकिन कपड़ा दुकान के संबंध में जानकारी मिलने पर जांच में पाया गया कि उसके द्वारा लापरवाही की गई। इसलिए उक्त दुकान को सील किया गया।
मौके पर गोमिया थाना के पीएसआई महावीर पंडित अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए गोमियां के कई इलाकों को सेनिटाईजशन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेनेटाइजेशन करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि आम लोगों को सुरक्षित किया जा सके।
569 total views, 2 views today