मुंबई। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति से फर्जी पुलिस बनकर 30 लाख की लूट लिए। खबर के अनुसार गिरगांव में रहने वाले मफ्फाराम गणेशराम देवाशी (27) प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। देवाशी ने वीपी रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया कि उसके घर पर एक व्यक्ति आया और उसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसे टैक्सी में अपने साथ ले गया।
उसके पास 30 लाख रुपए थे, आरोपी ने उससे 30 लाख रुपए छींन लिया और उसे भुलेश्वर रोड पर टैक्सी से नीचे उतारकर फरार हो गया। देवाशी की शिकायत पर वीपी रोड पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जाँच में जुट गयी है। पुलिस इस मामले को कई एंगल से जांच कर रही है।
325 total views, 3 views today