विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand State) के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह (Madhav Lal Singh) ने तेनुघाट अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने की मांग की।
पूर्व मंत्री सिंह ने 1 मई को गोमियां स्थित आवास में पत्रकारों से भेंट में कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे प्रारूप को देखते हुए हर रोज मरीजों को काल के गाल में समाते हुए देख स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से बात कर बोकारो जिला के तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल को कोविड सेंटर केंद्र में परिवर्तित करने संबंधी बातें कहीं।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में सुविधा मिलेगी तो लोगों को कहीं बाहर भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए इस अस्पताल में उचित व्यवस्था की जाए क्योंकि बाहर के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी है। हालात बदतर हो रहे हैं। साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि गोमियां स्वास्थ्य केंद्र में 6 डॉक्टरों की पदस्थापना है, लेकिन एक ही डॉक्टर हेलन बारला जन सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। बाकी सिर्फ खानापूर्ति के लिए हैं। पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि तेनुघाट अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने एवं गोमियां अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित किया जाये।
332 total views, 2 views today