बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी आनेवाली फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ की शूटिंग में बिजी हैं। साथ ही उन्होंने अभी-अभी निर्देशक डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा जैकलीन कई तरह की डांस ट्रेनिंग भी कर रही हैं। हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉट और सिजलिंग डांस रिहर्सल का विडियो पोस्ट किया है।
https://www.instagram.com/p/BWc8odNj8s7/?taken-by=jacquelinef143
इस विडियो में जैकलीन पोल डांस करती नजर आ रही हैं। जैकलीन ने अपने इस पोल डांस विडियो को ‘Burning the midnight oil’ कैप्शन दिया है। जैकलीन ने अपने पोस्ट में यह नहीं बताया है कि उनका यह डांस रिहर्सल किसी फिल्म के लिए है या वह किसी अवार्ड शो में परफॉर्म करने की तैयार में जुटी हैं।
467 total views, 1 views today