एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (All India small and medium journalist welfare association) के पत्रकार 1 मई को झारखंड के हेमंत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने काला दिवस मनाते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया समेत सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजली देकर दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सभी ने एक स्वर में हेमंत सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर न घोषित करने और दिवंगत पत्रकारों को अब तक मुआवजा ना देने पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रुप से एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय, प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा, कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल, सरायकेला जिलाध्यक्ष अजय महतो, महासचिव सुमन मोदक, विकास कुमार, संजय मिश्रा, उमाकांत कर, प्रमोद सिंह, पारसनाथ ठाकुर, सनातन सिहं मोदक समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर दो दिनों के अंदर सरकार पत्रकारों की बातों को नहीं सुनती है तो हम लोग पूरे राज्य में सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
325 total views, 2 views today